(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ पत्रकारिता क्षेत्र में हर दिल अज़ीज़ अजमेर निवासी वरिष्ठ पत्रकार महावीर सिंह का मंगलवार को अस्वस्थता के चलते निधन हो गया ।
चौहान का पवित्र तीर्थराज पुष्कर के प्रति अटूट श्रद्धा ओर विश्वास था । उनका अजमेर-पुष्कर में सभी पत्रकारों, राजनेताओें से व्यक्तिगत स्नेह ,सभी उनका सम्मान भी करते थे । मुझे जहां तक व्यक्तिगत जानकारी है । कि राजस्थान को कोई भी राजनेता चाहें भाजपा, कांग्रेस या अन्य किसी दल का हो कि उन्हें नहीं जानता हो। सभी के अज़ीज़ रहे । यह पत्रकारिता में उनकी अलग ही पहचान थी । चौहान का पुष्कर सरोवर दर्शन करने आते ही थे, साथ ही वह शिव भक्त भी थे ।
वह पुष्कर के अटमटेश्वर महादेव, 108 महादेव के दर्शन करने ज़रूर आते थे । उनका अजमेर मे होना ,पुष्कर नहीं आना ,असंभव था। अजमेर के सम्मानित समाचार पत्र दैनिक नवज्योति में वर्षों कार्य किया । फ़िल्म जगत से उनका लगाव ज़्यादा रहने से मुम्बई आना जाता रहता था । फ़िल्म जगत की ख़बरें वह अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करते थे । वह कुशल फ़ोटोग्राफ़र भी थे, मुश्किल से कोई दिन ऐसा होता था कि कोई समाचार के साथ समाचार की फ़ोटो न छपी हो।
महावीर सिंह चौहान ।मेरी मुलाक़ात मेरे बड़े पिताजी भूतपूर्व पालिकाध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने पिछले 35 वर्ष कराई । तब से हमारा स्नेह रहा है । मेरे द्वारा सम्पादन,जनार्दन शर्मा के मार्गदर्शन में पुष्कर मेले में वार्षिक पत्रिका “पुष्कर पत्रिका “ का प्रकाशन करता, उनका सहयोग के साथ एक दो लेख लिखकर देते हैं । चौहान को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ । चौहान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ । अब केवल यादें है ।