अंकित सिंह,भरगामा
अररिया। जिले के प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,भरगामा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशल कुमार के खिलाफ पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के द्वारा 4 जनवरी 2025 को अररिया डीएम एवं डीडीसी को एक लिखित शिकायत दिया गया था। शिकायती पत्र में पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया था कि शिक्षक कौशल कुमार के द्वारा उन्हें प्रधानाध्यापक के पद से हटाकर अपना कब्जा जमाने के लिए विद्यालय संचालन के दौरान विभिन्न प्रकार का बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ित भी किया जा रहा था। शिकायती पत्र में पूर्व एचएम ने बताया था कि शिक्षक कौशल कुमार विद्यालय संचालन के समय में असामाजिक तत्वों को बुलाकर पठन-पाठन व अन्य कार्यों को बाधित करने का भी प्रयास किया जा रहा था। लिखित आवेदन में पूर्व एचएम ने कहा है कि शिक्षक कौशल कुमार के द्वारा जानबूझकर गलती करने पर उन्हें समझाने की कोशिश करने का प्रयास किया गया तो वे उनके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई कर जान से मारने की भी धमकी दे डाला।
डीएम व डीडीसी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शिक्षक कौशल कुमार अपने आपको बड़े पहुंच और पैरवी वाले नेता बताकर धौंस दिखाते हुए असामाजिक तत्वों से मिलकर अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी मानसिक प्रताड़ित करने के अलावे ग्रुपबाजी करके सामूहिक गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते रहते थे। आवेदन में कहा गया है कि चेतना सत्र के समय में शिक्षक कौशल कुमार अक्सर छात्राओं को छड़ी से मारते हैं और बालिकाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ-साथ उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी देते रहते थे।
उन्होंने शिकायती पत्र में ये भी कहा है कि शिक्षक कौशल कुमार के द्वारा अक्सर उस स्कूल में पदस्थापित शिक्षक,शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को डरा धमकाकर विद्यालय का माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता था। पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण यादव का एक आवेदन में आरोप है कि शिक्षक कौशल कुमार उनके आदेश की अवहेलना करते हुए विद्यालय के छात्राओं से एडमिशन व रजिस्ट्रेशन के समय में छात्रकोष और विकासकोष में जमा करवाई गई राशि से जोर जबरदस्ती रंगदारी के तौर पर कमीशन की मांग किया गया था। राशि नहीं देने पर परिणाम भी भुगतने की धमकी दिया गया था।
उपरोक्त आरोप के संबंध में प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,भरगामा के पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव से फोन पर बात किया गया तो उनका कहना था कि उनके द्वारा 4 जनवरी 2025 को अररिया डीएम एवं डीडीसी को प्रभारी प्रधानाध्यापक कौशल कुमार के खिलाफ आवेदन दिया गया था। उन्होंने डीएम एवं डीडीसी को दिए गए लिखित शिकायत का समर्थन करते हुए कहा कि शिकायती पत्र में जो भी बातें दर्शाया गया है वह बातें सौ प्रतिशत सत्य है। जब उनसे उस आवेदन के विहाप पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि अबतक उस आवेदन के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। जिसके कारण दबंग शिक्षक कौशल कुमार का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। विदित हो कि 18 एवं 25 मार्च 2025 को प्लस 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भरगामा की एक बीपीएससी शिक्षका शिक्षक कौशल कुमार के खिलाफ भरगामा थाना सहित जिला पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी है। शिक्षका के द्वारा डीएम एवं थाना को दिए गए लिखित शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाया गया है,लेकिन अबतक आरोपित शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई लोगों के सामने नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आख़िकार कब तक क्या कार्रवाई होती है।