सारण: जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी को लेकर कई गई बैठक…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 फोटो 06बैठक में भाग लेते राचार्य एवं अन्य

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  परसा।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी को लेकर प्राचार्य जय शंकर प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक किया गया।बैठक में मुख्य रूप से पिछले बर्ष हुई परीक्षा से और अधिक सुबिधा उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श किया गया।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में मुख्य रूप से जिला के प्रत्येक प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाने,परीक्षा फर्म उपलब्ध कराने,परीक्षा तिथि की घोषणा,परीक्षा परिणाम में त्रुटि की सुधार करने की तिथि की घोषणा,फाइनल परिणाम की घोषणा करने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया।बैठक में आगामी 20 अक्टूबर तक अंतिम फ़ार्म भरने की तिथि तय किया गया।औपबंधिक परिणाम की घोषणा 15 नवम्बर को करने,16 से 20 नवम्बर तक परिणाम में सुधार कराने,25 नवम्बर को फाइनल परिणाम की घोषणा करने का निर्णय लिया गया।

 

छात्र छात्राओं की विशेष जनकरीं के लिए एक वेवसाइट लांच किया गया है।dltse.com पर विशेष जनकरीं उपलब्ध होगी।बैठक में लिखित परीक्षा की तिथि 5 नवम्बर घोषित किया गया।परीक्षा का समय 12:30 से 2:30 तक होगी।बैठक में आयोजक मंडल द्वारा मौखिक परीक्षा तथा पुरष्कार वितरण का तिथि और स्थान परीक्षा संपन्न होने के बाद वेबसाइट पर जारी करने का निर्णय लिया गया।बैठक में शिक्षक राजीव रंजन,शशिकांत,अनीश कुमार,जितेंद्र कुमार,संतोष कुमार, कृष्णा कुमार, अलाउदीन,कुंदन कुमार,छोटेलाल कुमार,पशुराम प्रसाद,धर्मबीर कुमार आर्यन कुमार समेत दर्जनों  कमिटी के सदस्य ने भाग लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article