बिहार न्यूज़ लाइव बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म की ग्रैंड रिलीज से पहले, मेकर्स ने एक नई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपनाई है। कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम कोई भी इंटरव्यू नहीं देंगे। ये स्ट्रेटेजी मेकर्स ने विवादों से बचने के लिए अपनाई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया, ‘फिल्म ‘पठान’ के मेकर्स सिर्फ सॉन्ग्स और ट्रेलर के आधार पर फिल्म को प्रमोट करेंगे। पठान से पहले, अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2′ ने भी यही रास्ता अपनाया था। इसलिए, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मीडिया से फिल्म की रिलीज तक मीडिया से कोई भी बातचीत नहीं करेंगे।’
बढ़ते विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के 10 सीन को बदलने को कहा था। इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने को कहा था। दरअसल जब से इस फिल्म का टीजर और सॉन्ग रिलीज हुआ था, तब से इस पर जमकर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोगों को फिल्म के सॉन्ग बेशरम रंग के लिरिक्स पर आपत्ति है, तो कुछ को दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर। इन विवादों की वजह से सेंसर बोर्ड ने ये फैसला लिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में ‘रॉ’ शब्द को बदलकर ‘हमारे’ और ‘लंगड़े लूले’ की जगह ‘टूटे फूटे’, ‘PM’ की जगह ‘राष्ट्रपति या मंत्री’, ‘PMO’ शब्द को 13 जगह से हटाया गया है। इतना ही नहीं इसमें ‘अशोक चक्र’ को ‘वीर पुरस्कार’, ‘पूर्व KGB’ की जगह इसे ‘पूर्व SBU’ और ‘मिसेज भारतमाता’ को ‘हमारी भारतमाता’ कर दिया गया है।
इसके अलावा फिल्म में ‘स्कॉच’ की जगह ‘ड्रिंक’ शब्द बोला जाएगा और टेक्स्ट ‘ब्लैक प्रिजन, रूस’ की जगह अब दर्शकों को केवल ‘ब्लैक प्रिजन’ नजर आएगा। पठान में शाहरुख का दमदार अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म में वो एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएगा। जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। इस लड़ाई में किंग खान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। पठान का ट्रेलर देखने के बाद फैंस शाहरुख के डायलॉग को खूब पसंद कर रहे हैं, जो है ‘पठान तो आएगा…साथ में पटाखे भी लाएगा..।’