पत्रकार पिता की आठवीं पुण्यतिथि पर बेटी ने सी बी एस सी के दसवीं मे 98 प्रतिशत अंक लाकर दी अद्भुत श्रद्धांजलि, डी ए वी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा से ले रही शिक्षा, सफलता से स्कूल मे खुशी की लहर
सीवान । आज से 8 वर्ष पूर्व जब साक्षी ने ठीक से दुनिया को देखा समझा भी नही होगा तब क्रूर काल ने पिता का साया छीन लिया। 13 मई को आठ वर्ष पूर्व उसके पिता राजदेव रंजन की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। लेकिन मां आशा रंजन ने हिम्मत नही हारी और दोनो बेटियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना जारी रखा।
घर मे शिक्षा का माहौल , माता आशा रंजन की देख रेख, डी ए वी पब्लिक स्कूल के कुशल शिक्षिको से शिक्षा और खुद साक्षी के कुछ कर गुजरने की जिजीविषा ने आखिर रंग लाया और जब सी बी एस सी का दसवीं का परिणाम घोषित हुआ तो स्वर्ग मे बैठे राजदेव रंजन की आत्मा भी तृप्त हो गयी क्युकी उनकी लाडली ने बिना उनके साथ रहे भी उनके नाम को रौशन कर दिया। साक्षी को दसवीं मे 98 प्रतिशत अंक आये है। साक्षी की ये शानदार सफलता पिता के पुण्यतिथि पर सबसे बेहतरीन श्रद्धांजली है। साक्षी को अभी लम्बा सफर तय करना है। हम सब की शुभकामनाये उसके साथ है।