सारण: शशि रंजन कुमार यादव बने युवा राजद सारण के जिला महासचिव…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  तरैया

तरैया प्रखण्ड के भागवतपुर पंचायत के बेलहरी गांव निवासी शशिरंजन कुमार यादव को युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष गुलामे गौस के द्वारा युवा राजद जिला महासचिव मनोनीत किए जाने पर युवा राजद तरैया के कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है।युवा राजद कार्यकर्ताओं ने कहा की शशि रंजन कुमार यादव को युवा राजद जिला महासचिव बनने से युवा राजद को मजबूती प्रदान होगी।

- Sponsored Ads-

 

जिला महासचिव बनाए जाने पर युवा राजद कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में तरैया के पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, चैनपुर मुखिया अनिल कुमार यादव,पोखरेड़ा मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय,पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर राय,कौशल सिंह,पवन कुमार, चंदन यादव,टेनी खान,दीपक कुशवाहा,मनन यादव,सोनू यादव सहित राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article