- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद ) धार्मिक नगरी पुष्कर में कई जगह शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना होगी । प्राप्त जानकारी के अनुसार चीर घाट में स्थित शीतला माता मंदिर व छोटी बस्ती स्थित महादेव चौक स्थित शीतला माता मंदिर में गुरुवार को रात्रि में भव्य जागरण हुआ। शुक्रवार को शीतला माता की पूजा अर्चना की जाएगी ।शीतला माता मंदिर के पुजारी नाथूलाल पाराशर ने बताया कि गुरुवार को माताजी के भव्य जागरण हुआ । शुक्रवार को महिलाएं पूजा अर्चना करेगी। आईडीएसएमटी कालोनी में माताजी के मंदिर के सामने मोहन एंड पार्टी द्वारा रात्रि जागरण किया । शुक्रवार को पंडितों के अनुसार तड़के महिलाएँ शीतला माता की पूजा अर्चना कर ठंडा व्यजनों का भोग लगाएगी।
- Sponsored Ads-