के मौके पर तीर्थ नगरी के
*शिव मंदिरों में सहस्त्रधारा, रूद्राभिषेक अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) सावन मास के अंतिम सोमवार के मौके पर तीर्थ नगरी के शिव मंदिरों में सहस्त्रधारा, रूद्राभिषेक समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर के प्रेम प्रकाश आश्रम स्थित माधेश्वर महादेव मंदिर, अटमटेश्वर महादेव, 108 महादेव, श्री कपालेश्वर महादेव, सीताराम ओंकार नाथ आश्रम सप्त ऋषि घाट,सिद्धेश्वर महादेव समेत विभिन्न शिवालयों में सहस्त्रधारा, रूद्राभिषेक समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । सोमवार के साथ ही प्रदोष होने से दिन भर शिव मंदिरों में भक्तों का दर्शन व अभिषेक के लिए तांता लगा रहा। पुष्कर नगर में दो दिनों से शिव भक्त कावडिय़ों का भी जमघट लगा रहा। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने सरोवर का जल लेकर पुष्कर से अपने-अपने गांवों के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर भक्तों ने भगवान भोले के सहस्त्र धारा अभिषेक का आयोजन के साथ भगवान भोले का विशेष श्रृंगार भी किया गया।