अजमेर: पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि पद पर बने रहेंगे..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

पुष्कर की पहली प्राथमिकता मूलभूत सुविधा सफ़ाई व लाइट व्यवस्था होगी – महर्षि 

स्वायत्त शासन विभाग राज. सरकार निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव ने यथावत रहने के दिए निर्देश

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) स्थानीय नगरपालिका पुष्कर के चेयरमैन कमल का राज्य सरकार द्वारा निलम्बन के पश्चात पालिका के उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने तत्काल ही अन्य स्थानों के अध्यक्ष के निलंबन के हवाला देकर गत् शनिवार को कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार स्वयं ने ग्रहण कर लिया ।

 

महर्षि के कार्यवाहक अध्यक्ष पद भार ग्रहण करने के बाद पुष्कर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा द्वारा स्वायत्त शासन विभाग से मार्ग दर्शन मांगा गया। 15 जून 2023 को स्वायत्त शासन विभाग निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव द्वारा प्रस्तुत जवाब भेजा गया।

कार्यवाहक अध्यक्ष पद का स्वतः पद भार ग्रहण करने के मामले में पालिका अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीणा द्वारा मांगा गया मार्गदर्शन में पालिका कार्यवाहक अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि को यथावत रहने के पालिका अधिशासी अधिकारी मीणा को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट सचिव हृदेश कुमार शर्मा द्वारा भेजा गये दिशा निर्देश में पालिका अध्यक्ष पद सामान्य वर्ग का होने से उपाध्यक्ष द्वारा अध्यक्ष पद का भार ग्रहण करने पर कार्यवाहक अध्यक्ष को उन्हें सभी प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार स्वतः ही प्रात हो गए हैं । इस संबंध में विभाग की ओर से अलग से कोई मार्गदर्शन दिया जाना अपेक्षित नहीं है ।उन्हे स्वतः ही इसके सभी अधिकारों प्रात हो गए हैं । जिससे नगर में सभी प्रकार की अटकलों को विराम लग गया है ।

 

आज पुनः नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने कहा कि पुष्कर की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया है साथ ही स्वायत्त शासन विभाग का मार्गदर्शन जन भावना के अनुरूप ही है। महर्षि ने कहा कि पुष्कर की पहली प्राथमिकता सार्वजनिक सफाई और लाइट व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए उनकी पार्टी के सभी पार्षद वार्डों का दौरा करेंगे। वे विपक्षी पार्षदों से भी अपील करते है कि अपने वार्डों का दौरा कर लोगो की समस्याओं का समाधान करे। महर्षि ने भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के काम करेंगे। महर्षि ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जाएगा। पूर्व में भी बड़ी संख्या में लोगों को पट्टे दिए गए है और बचे हुए लोगों को भी जल्द पट्टे दिए जाएंगे।.

भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी ने कहा यह सत्य की जीत है। अब राजनीति से प्रेरित इस तरह की कार्रवाई बंद होनी चाहिए। पालिका कार्यालय में विधिवत कार्यक्रम हुआ कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया व बँधाईयॉ दी।

 

कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, भाजपा महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद रोहन बाकोलिया, विष्णु सेन, नंदू पवार, नरपत राजपुरोहित, मुकेश जाखेटिया, यूट्यूब पंडित शशिकांत शर्मा, चंद्र प्रकाश तिवारी ने माला पहनाकर महर्षि का स्वागत किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article