सारण: माँझी के गोबरही में सवा करोड़ की लागत से शिव मंदिर का हो रहा है निर्माण….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

फोटो निर्माणरत शिव मंदिर

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: माँझी। माँझी प्रखंड के गोबरही गाँव मे सवा करोड़ की लागत से भब्य व आकर्षक शिव मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। बताते चलें कि महाशिवरात्रि के दिन हार्ट अटैक से अपनी पत्नी रेणु सिंह के असामयिक निधन के पहले पत्नी के साथ किये अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी गोबरही टोला निवासी विजय सिंह ने शिव शक्ति धाम परिसर का नामकरण कर ग्रामीणों की बैठक में भब्य मन्दिर निर्माण का संकल्प लिया और बीते महाशिवरात्रि को मन्दिर निर्माण समिति का गठन कर सदस्यों की मौजूदगी में मुम्बई के कारीगरों द्वारा मन्दिर निर्माण का श्री गणेश किया।गुरुवार को समिति सदस्यों की बैठक में निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा अगली महाशिवरात्रि तक मध्यप्रदेश से मंगाई गई शिव शिवलिंग की स्थापना कर भब्य समारोह के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जगद्गुरु रामभद्राचार्य तथा प्रख्यात संत जीयर स्वामी सहित देश के अनेक संत महात्माओं को आमंत्रित किया जाएगा।

- Sponsored Ads-

भव्य व आकर्षक दिखने वाले निर्माणरत शिव मंदिर का शिलान्यास वर्ष दो वर्ष पहले महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ था। मन्दिर के भीतर श्रद्धालु भक्तगण सभी 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे। इस मंदिर का शिखर एक सौ एक फुट ऊंचा बनाया जा रहा है। मंदिर परिसर को 16 स्तम्भों पर बनाया गया है। जो देखने में बहुत खूबसूरत है। मन्दिर परिसर को आकर्षक सफेद फूल व पौधों से सजाया सँवारा जा रहा है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article