- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह /अररिया। महाशिवरात्रि पर पूरा जिला शिवमय हो गया। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से सभी शिवालय गूंजता रहा।
सुबह से देर रात तक मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं ने बाबा को खुश करने के लिए भांग,धतूर,शहद,बेलपत्र,फूल और दूध शिवलिंग पर चढ़ाया। कई मंदिरों में इस दूध का इस्तेमाल खीर बनाकर उसे भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटने में किया गया। तो कई मंदिरों में पानी को स्टोर कर उसका इस्तेमाल पौधों की सिंचाई के लिए किया गया। बुजुर्ग,महिलाओं,बच्चों सभी ने प्रसाद लिया। महाशिवरात्रि पर भक्तों ने लाइन में लगकर बाबा का जलाभिषेक किया। सुबह 4-5 बजे से हीं लोग लाइनों में लग गए और दोपहर 4 से 5 बजे तक लाइन लगी रही।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-