शिवहर:राजद संवाद सम्मेलन के जरिए कार्यक्रमों को कार्यकर्ता तक पहुंचाने का लिया संकल्प*

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय , एमएलसी फारुख शेख ने भरी हुंकार

शिवहर/संजय गुप्ता:स्थानीय गांधीनगर भवन में राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के जितेंद्र कुमार राय ,एमएलसी मोहम्मद फारुक शेख सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान महासचिव खुशनंदन यादव तथा कार्यक्रम के संचालन अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार वीराना ने की।मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, एम एल सी फारूक शेख, एमएलसी विनोद जायसवाल, विधायक संजय कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद कई विधायकों ने अपना विचार रखा। तथा बिहार सरकार के किए गए कार्यों को आमजनों तक पहुंचाने का आह्वान किया है।

 

- Sponsored Ads-

 

मुख्य अतिथि ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव हमारे देश के गरीब, पिछड़ा ,दलित, युवा, किसान एवं महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई है। बताया कि राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्यों को संवाद के जरिए घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है।

खचाखच भरे गांधी भवन में उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने युवाओं के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किया है, पिछले एक से डेढ़ साल में ढाई लाख नौकरी देने के वादे की तरफ सरकार पूरी तरह से काम कर रही है। चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो, शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक कार्य किए गए हैं ।इस तरह से सरकार के किए गए कार्यों को संवाद के जरिए लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ केंद्र सरकार पूरी तरह से अपने वादे को नही निभा पा रही। काला धन वापस लाने के वादे समेत कई कार्यो की घोषणा सिर्फ झूठा वादा बनकर रह गया है।

कहां की पिछड़ों और अति पिछड़ों को आगे लाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा काम किया गया है।जाति जनगणना काम समय पर किया गया। केंद्र सरकार की ओर से पिछड़ों और गरीबी दूर करने की दिशा में कोई सकारात्मक सोच या चिंतन नहीं दिख रहा है ।यह चिंता का विषय है ।

राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान , पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपू जी,उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश सचिव गुड्डू यादव, वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर पटेल, प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार, युवा जिला अध्यक्ष विनोद यादव, नगर अध्यक्ष अशरफ अली, अजीत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article