सारण: कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निकाली जाएगी शोभा यात्रा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परसा हाई स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्णा जन्माष्टमी अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसको लेकर रविवार को परसा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया लोगो से अपील किया कि आपसी भाई चारे के साथ मनाये, और इसी भी अफवाह में नही पड़े, यदि इस तरह क्या कोई आपसे सौहार्द बिगाड़ना चाहे उसे पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

 

इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि 26 अगस्त को परसा हाई स्कूल चौक से भव्य शोभा यात्रा निकाल के जाएगी जो परसा दरोगा राय चौक परसा बाजार खलीफा चौक परसा शंकरडीह होते हुए परसा हाई स्कूल आकर संपन्न हो हो जाएगी.26 अगस्त से 31 अगस्त तक पूजा पाठ संस्कृति खेल कूद मेला का आयोजन किया गया है.इस मौके पर शैलेंद्र कुमार राय संजय कुमार राय पंकज कुमार गुप्ता लालबाबू खलीफा विकास कुमार हैपी यादव रंजीत कुमार पंकज यादव रितेश यादव अंकित कुमार अमित गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article