- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: भेल्दी(सारण)।चोरी व छिनतई की 10 मोबाइल के साथ भेल्दी पुलिस ने एक मोबाइल दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ा गया मोबाइल दुकानदार हरिशंकर महतो भेल्दी थाने के सोनहो गांव के रामचन्द्र महतो का पुत्र बताया जाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक भेल्दी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भेल्दी थाने के सोनहो बाजार में हरिशंकर मोबाइल दुकान में चोरी व छिनतई की मोबाइल की खरीद-बिक्री होती है।बस क्या था पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की तो पुछ-ताछ के दौरान दुकानदार हरिशंकर महतो ने स्वीकार किया कि उसके दुकान में सभी मोबाइल चोरी व छिनतई के है जिसे वह कम दामों में खरीदकर मुनाफा कर बेच देता है।पुलिस ने उसके दुकान से दस मोबाइल को जप्त कर उसे पुछ-ताछ के बाद छपरा मंडल कारा भेज दिया।
- Sponsored Ads-
- Sponsored Ads-