श्री पुष्कर मेला 2025 पुष्कर सरोवर में हुई महाआरती, दीपों से जगमगाए 52 घाट

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले 2025 का मुख्य आकर्षण गुरुवार की शाम भव्य दीपोत्सव और महाआरती कार्यक्रम हुआ । ब्रह्म घाट पर तीर्थ पुरोहितों संघ द्वारा इस मौक़े पर महाआरती की । 52 घाटों में सात घाटों पर महाआरती हुई। जिसमें मुख्य गऊ घाट,गणगौर घाट, बद्री घाट, प्रधान वराह घाट के अलावा जयपुर घाट पर महाआरती हुई। 52 घाटों पर दीपदान किया गया । 1.25 लाख दीपों से घाट रौशन हुए । जिससे पूरा सरोवर दिव्य आभा से नहा उठा।

दीपों की झिलमिलाती रोशनी और रंगीन सजावट ने वातावरण को भक्ति और सौंदर्य से भर दिया।यह सब देखने के लिए क़रीब पचास हज़ार श्रद्धालु पहुँच । ब्रह्म घाट पर महाआरती मेघेन्द्र उर्फ़ भैया पाराशर ने की वहीं गणगौर घाट पर राहुल पाराशर, जयपुर घाट पर महाआरती चन्द्र शेखर गौड़ ने की। ब्रह्म घाट पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्कर नारायण पाराशर ,कोषाध्यक्ष विमल पाराशर और तीर्थ पुरोहित गण मौजूद थे । ब्रह्म घाट पर गोपाष्टमी का कार्यक्रम हुआ । तत्पश्चात् पश्चात अन्नकूट का भोग लगाकर हज़ारों श्रद्धालुओं को वितरित किया गया । इस मौक़े आतिशबाजी भी हुई। कार्यक्रम में अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु, एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉक्टर दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया ।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर जयपुर घाट को आकर्षक रूप से सजाया गया । फूलों, रंगोली और लाइटों से सजे घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जैसे ही दीप जलाए गए, सरोवर का प्रतिबिंब मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। श्रद्धालुओं ने ‘जय पुष्करराज’ और ‘जय ब्रह्मा देव’ के जयकारों के बीच दीपदान किया।

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने व एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ दीपक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने स्वयं जयपुर घाट पर पहुंचकर पुष्कर सरोवर की विधिवत पूजा-अर्चना और महाआरती की। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। आरती के दौरान भजनों, घंटियों और शंखनाद की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुष्कर की पहचान केवल राजस्थान में नहीं, बल्कि विश्वभर में आध्यात्मिकता और संस्कृति के केंद्र के रूप में है। उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को अपनाने का आह्वान भी किया। दीपों से सजे घाटों और भक्तिमय आरती के इस दृश्य ने पुष्कर मेले के पहले दिन को यादगार बना दिया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment