(हरिप्रसाद शर्मा)नैमिषारण्य/ सीतापुर:भगवान श्रीजगन्नाथ के द्वितीय पाटोत्सव एवं श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ के साथ श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शनिवार को किया गया है ।
व्यासपीठ से जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी रामचन्द्राचार्य ने श्रीराम कथा के प्रथम दिवस पर श्रौताओं को श्रीरामचरितमानस के बारे में बताते हुए कहा कि आज रामचरितमानस जन -जन में व्यापक है ।उन्होंने कहा कि वाल्मीकि ने रामायण पूर्व में रचित है एवं स्वामी तुलसीदास जी ने रामजी आये तब श्रीरामचरितमानस लिखी गई हैं ।
जगद्गुरु स्वामी रामानन्दाचार्य ने कहा श्रीरामचरितमानस को तुलसीदास जी ने संस्कृत भाषा से लोक भाषा में लिखकर जन-जन तक पहुँचाया है । जिसका लोगों ने विरोध भी किया। कि संस्कृत से अन्य भाषाओं में नहीं लिखी जानी चाहिए ।
प्रतिदिन श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन जगन्नाथ मंदिर के प्रांगण में मध्याह्न पश्चात की जा रही हैं । प्रथम दिन यजमान स्वामी रामदास पुजारी ने श्रीरामचरितमानस की पूजा व आरती की । श्रीराम कथा के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरित किया । ज्ञातव्य हो कि कथा श्रवण करने के लिए देश के अन्य राज्यों से श्रद्धालु आ रहे हैं ।