- Sponsored Ads-
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी| संवाददाता हरि बाबू श्रीवास्तव
श्री रामकथा प्रेमी सेवा समिति के द्वारा सरोजा पैलेस पिपलानी कटरा से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक कलश शोभायात्रा भव्य साज सज्जा के साथ निकली गई जिसमे घोड़े,रथ , बैंड बाजा ,सामिल थे ।
हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश में गंगाजल के साथ कलश शोभायात्रा में सम्मिलित हुए,और पिपलानी कटरा से संपूर्णानंद विश्विद्यालय तक पैदल यात्रा करके पहुंचे।
- Sponsored Ads-
दिनांक 18/07/23से 26/07/23तक रोजाना सायं 04बजे से 08बजे तक श्री प्रेम भूषण जी महाराज के कृपापात्र पूज्य राजन जी महाराज के द्वारा सरस राम कथा का वाचन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तो ने उपस्थित होकर कथा का रसपान किया।
- Sponsored Ads-