भागलपुर: दो दिवसीय दंगल अखाड़ा में श्रीरामपुर के लड्डू पहलवान को मिला प्रथम स्थान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

दो दिवसीय दंगल अखाड़ा का हुआ समापन

फोटो पहलवान सहित कई नामचीन पहलवानों ने आजमाया अपने दांवपेच

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर:: मोहित कुमार/ नगर पंचायत अकबरनगर के आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय दंगल अखाड़ा का सोमवार को समापन हो गया। जिसमें भिन्न भिन्न राज्यों से आए कई नामचीन पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेच को आजमाया।अखाड़ा का प्रथम पुरस्कार आखाडा चैंपियन श्रीरामपुर निवासी लड्डू पहलवान, द्वितीय पुरस्कार मिथिलेश पहलवान, तृतीय पुरस्कार शाहिल पहलवान दिल्ली को मिला।दंगल अखाड़ा के विजेता को चेयरमैन प्रतिनिधि अंजीत कुमार, उप चेयरमैन अनिल कुमार, प्रीतम यादव, जगदेव प्रसाद यादव, सदानंद यादव ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी दिया। साथ ही सभी पहलवान को मेडल से पुरस्कृत किया गया।

 

दंगल अखाड़ा के दूसरे दिन लड्डू पहलवान ने वनारस का जालिम पहलवान, दीना पहलवान, ईसामउद्दीन आलम पहलवान, पवन पहलवान को अखाड़ा में चित किया।वही दूसरे दिन नाथनगर गोसाईदासपुर के नामचीन फोटो पहलवानों ने अपना दांवपेच आजमाया फोटो पहलवानों ने यूपी के पहलवानों को चित कर अपना पहला कुश्ती जीता। जिसके बाद फोटो पहलवान ने अखाड़ा पर यूपी के पहलवानों को खुला चुनौती दी। कुछ देर तक फोटो पहलवान का जोड़ देने वाला कोई पहलवान ना हुआ। उसके बाद यूपी के ही टाइगर पहलवान ने हाथ मिलाया और फोटो पहलवान से कुश्ती के लिए दांवपेच लगाया। काफी दांवपेच व मशक्कत के बाद दोनों पहलवानों में से कोई भी किसी को चित नही कर सका।

 

निर्णायक ने दोनों पहलवानों को अतिरिक्त समय दिया, लेकिन दोनों ने काफी दांवपेच आजमाया। लेकिन जीत हासिल करने में सफलता नहीं पाई। इसके बाद निर्णायक मंडल ने दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर इनामी राशि प्रदान किया। इसके अलावा टमाटर पहलवान, साहिल पहलवान, राजू पहलवान, श्रीरामपुर के लड्डू पहलवान ने अपना-अपना दांव आजमाकर कुश्ती पर बाजी मारा। इस दौरान दर्शकों ने पहलवानों का खूब हौसला अफजाई किया।

 

खचाखच भरे दर्शकों के बीच पहलवानों ने भी अपना एक से बढ़कर एक दांवपेच दिखाकर दर्शकों को खुश किया। दो दिवसीय दंगल अखाड़ा का आखिरी कुश्ती दिल्ली एवं बिहार के पहलवानों के बीच लड़ा गया। जिसमें कदवा मोहनपुर के गौतम कुमार एवं दिल्ली के अकाश पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसके बाद निर्णायक मंडल ने दो दिवसीय दंगल अखाड़ा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को ट्रॉफी एवं इनामी राशि देकर सम्मानित किया।

 

इस दौरान नप उपाध्यक्ष अनिल कुमार,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, पूर्व उप मुखिया रामप्रवेश यादव, मिथिलेश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष विकेश कुमार, सदानंद उर्फ भुट्टो,फूलों पहलवान,पूर्व शिक्षक जगदेव यादव, पार्षद पिंटू कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादवेंदु,राज्य पार्षद कुमार कृष्ण,भगवान पहलवान, लालधारी पहलवान, सुनिल पहलवान,राजकुमार यादव,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article