भागलपुर: स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव एवं यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव एवं यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

 

हस्ताक्षर अभियान चला रेल मंत्री, स्थानीय सांसद सहित वरीय अधिकारी को इसकी प्रति करेंगे समर्पित

- Sponsored Ads-

दक्षिणी क्षेत्र के दर्जनों गांव का अकबरनगर है प्रमुख स्टेशन

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क:  अकबरनगर: अकबरनगर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव रिजर्वेशन काउंटर, शुद्ध पेयजल एवं यात्रियों को सुविधा के हित को देखते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर नप क़े जनप्रतिनिधि ने बताया कि भागलपुर और जमालपुर रेलखंड के बीच अवस्थित अकबरनगर स्टेशन से सुल्तानगंज, शाहकुंड और अमरपुर प्रखंड के करीब दो-तीन दर्जन गांव अकबरनगर, श्रीरामपुर, आलमगिरपुर,बसंतपुर, रसीदपुर, क़स्बा खेरही, पचरुखी, मिल्की, सादपुर, खेरैहिया,मकनपुर,इंग्लिश चीचरोन आदि के यात्री यात्रा करते हैं।

 

लाखों रुपए की राजस्व देने वाले अकबरनगर स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर और कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव नहीं रहने से यात्रियों को सुल्तानगंज या भागलपुर जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अकबरनगर में रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा के अतिरिक्त विभिन्न ट्रेनों का जिसमें बांका इंटरसिटी, वनांचल एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस,विक्रमशिला एक्सप्रेस,भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस, कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव यदि इस स्टेशनों पर हो तो यहां आसपास के आबादी को काफी फायदा पहुंचेगी और यहां के आसपास के यात्रियों जो यात्रा करते हैं उसके लिए यात्रा आसान न एवं सुगम हो जाएगी।

 

साथ ही अकबरनगर स्टेशन पर शुद्ध पेयजल व यात्रियों की सुविधा क़े हित को देखते हुए सुविधा को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि इसको लेकर हम सभी लोग स्थानीय सांसद भागलपुर व बांका, रेल मंत्री भारत सरकार, डीआरएम सहित अन्य पदाधिकारी को हस्ताक्षर अभियान चला कर हजारों-हजार की संख्या मे हस्ताक्षर युक्त आवेदन समर्पित करेंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article