सिवान: बोलोरो ने मंदिर में मारीप ठोकर 6 लोग घायल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: बोलोरो ने मंदिर में मारीप ठोकर 6 लोग घायल

 

फोटो

- Sponsored Ads-

परसा।शितलपुर सिवान एसएच 73 पर परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा शिव मंदिर के चौतरा में अनियंत्रित होकर बोलोरो गाड़ी ने जोरदार ठोकर मारी दी.जिसपर सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये.जिसको 112 डायल के गाड़ी की पुलिस ने आनन फानन में प्राथमिक उपचार हेतु परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गम्भीर स्थित को देखते हुए चार को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी अजय गिरी का पुत्र अंकित गिरी अशोक गिरी का पुत्र राजकुमार गिरी लक्ष्मी गिरी का पुत्र श्री दयाल गिरी गोपालपुर मठिया निवासी सुदामा भारती का पुत्र धर्मनाथ भारती तथा दर्शी राय का पुत्र धनेश्वर राय पाया जाता है.

- Sponsored Ads-

Share This Article