- Sponsored Ads-
हसनपुरा(सीवान)नगर पंचायत व प्रखंड के विभिन्न गांव मे आज गुरुवार को हुसैन अ.स. का चेहल्लुम मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। वहीं मजलूमए कर्बला जिसका दफन कफ़न नहीं हो सका था उसी मजलूम इमाम हुसैन अ स की याद में सोग में जलूस निकालते है जुलूस को ले प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी भी कर ली गयी है।
जो कि यह जुलूस निजामपुर,खजेपुर,शेखपुरा, , उसरी,अरन्डा, होते हुए हसनपुरा आएगा और रजनपुरा,सेमरी,जलालपुर,करमासी के जलूस हसनपुरा आएगे वहीं चौक, इमामबारगाह व कर्बला समीप इमाम हुसैन अ. स. का नज्र करवाया जाता है। खासकर उसरी, उनके 72 अनुवाइयो की शहादत के 40 दिन पूरे होने पर मजलिस, मातम का भी प्रोग्राम चल रहा है। इसके पहले चौक इमामबाड़े को लाइटिंग की गयी है। जहां मजलिस मातम करते हुए ग़म-ए हुसैन मनाया जा रहा है।
Contents
हसनपुरा(सीवान)नगर पंचायत व प्रखंड के विभिन्न गांव मे आज गुरुवार को हुसैन अ.स. का चेहल्लुम मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। वहीं मजलूमए कर्बला जिसका दफन कफ़न नहीं हो सका था उसी मजलूम इमाम हुसैन अ स की याद में सोग में जलूस निकालते है जुलूस को ले प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी भी कर ली गयी है।जो कि यह जुलूस निजामपुर,खजेपुर,शेखपुरा, , उसरी,अरन्डा, होते हुए हसनपुरा आएगा और रजनपुरा,सेमरी,जलालपुर,करमासी के जलूस हसनपुरा आएगे वहीं चौक, इमामबारगाह व कर्बला समीप इमाम हुसैन अ. स. का नज्र करवाया जाता है। खासकर उसरी, उनके 72 अनुवाइयो की शहादत के 40 दिन पूरे होने पर मजलिस, मातम का भी प्रोग्राम चल रहा है। इसके पहले चौक इमामबाड़े को लाइटिंग की गयी है। जहां मजलिस मातम करते हुए ग़म-ए हुसैन मनाया जा रहा है।
- Sponsored Ads-