सीवान: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 122 वी जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। शहर के जेपी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर जिला प्रशासन के द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इस माल्यार्पण कार्यक्रम में जिला प्रशासन के तरफ से डीडीसी मुकेश कुमार,एसडीएम सुनील कुमार, डीसीएलआर शाहबाज खान, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए डीडीसी मुकेश कुमार ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज 122 वी जयंती है। सभी लोगों सभी लोगों को जेपी के बताए मार्ग एवं पद चिन्ह पर चलना चाहिए।तभी समाज में सदभाव आयेगा। उन्होंने कहा कि आज उनकी प्रतिमा पर आज हम सभी लोगों ने पहुंचकर माल्यार्पण किया है साथ ही दुर्गा पूजा भी है। ऐसे में लोगों से अपील करते है कि आप लोग दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।