सीवान:दहेज हत्या मामले में महिला पुरुष सहित नौ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, दूधमुंही बच्ची भी लापता

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

सीवान/नौतन::स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेमरिया में हुई दहेज के लिए हत्या मामले में पुलिस ने महिला पुरुष सहित नौ लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया है। वहीं मृतका की दुधमुंही बच्ची का भी कोई अता पता नहीं है। बच्ची की हत्या करने की भी आशंका जताई जा रही है।

 

गौरतलब है कि मैरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी आदित्य कुमार सिंह पिता चंद्र भूषण सिंह ने गुरुवार को नौतन थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी बहन बेबी कुमारी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए सेमरिया गांव निवासी शुभ नारायण राय, सुरेंद्र राय, मृत्युंजय राय, सुमित राय, विवेक राय, अमित राय एवं महिलाओं सहित कुल नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उसने बताया कि उसकी बहन की शादी 2018 में सुरेन्द्र राय के साथ हुई थी ।

 

- Sponsored Ads-

शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों द्वारा दहेज के रूप में 10 लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच गुरूवार को उनकी बहन की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने की सूचना मिली। उनकी बहन की एक साल की बेटी भी लापता है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित कुमार ओझा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

- Sponsored Ads-

Share This Article