सीवान:बंद मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो के विरुद्ध एफआईआर

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

सीवान/नौतन।थाना क्षेत्र के सेमरिया कोईरीटोला स्थित एक कर्कटनुमा बंद मकान से पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। हालांकि इसके साथ कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि स्थानीय पुलिस को मंगलवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के उक्त गांव के एक कर्कटनुमा मकान में तस्करी के लिए भारी मात्रा में देशी शराब रखा गया है।

 

सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की महिला दारोगा वंदना कुमारी ने पुलिस बल के साथ बताए गए मकान में छापेमारी करने पहुंच गई। लेकिन शराब तस्करों को भी पुलिस की भनक लगते ही, वे मकान बंद कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने उक्त मकान की तलाशी ली, जिसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद कर थाने लाया गया । थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि उक्त मकान से उत्तर प्रदेश निर्मित 261 लीटर देसी शराब बरामद करने के साथ ही मदन सिंह और नितीश सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article