सिवान: विद्या भवन महिला महाविद्यालय सिवान में गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमिटी के तत्वाधान में छात्राओं को बिहार सरकार की “STARTUP BIHAR” योजना के तहत मिलने वाले लाभ से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण सिंह ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में डिस्ट्रिक्ट स्टार्ट अप कॉर्डिनेटर कुमार आदित्य चंद्र एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत तिवारी की उपस्थिति रही।
इन्होंने छात्राओं को बताया स्टार्ट अप बिहार योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कैसे करना है,साथ ही सरकार से मिलने वाली सहयोग राशि,और स्टार्ट अप संबंधित विभिन्न सुविधाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संयोजन दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका सह गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमिटी की समन्वयक डॉ पूजा कुमारी ने किया।
कार्यक्रम में डॉ रीता शर्मा, डॉ निधि त्रिपाठी, डॉ. स्वाति सिन्हा, डॉ अर्चना कुमारी, श्री जितेंद्र प्रसाद, डॉ संजीवनी आर्या, डॉ पूजा तिवारी,डॉ हुमा कमाल, डॉ धनेश राम, डॉ इरम अल्ताफ, बदैजुमा एवं शमशुल आफ़रीन की उपस्थिति रही। छात्राओं में मनीषा,निवेदिता,किरण, रीना,रूपा,निकिता,स्नेहा,तनु,सानिया आदि की उपस्थिति रही।