सीवान:नकाबपोश बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर 70 हजार नगद समेत 3 लाख की लूट

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

 

 

सीवान/बड़हरिया:बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के नीचे स्थित यूको बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार 12.45 बजे  घुस काउंटर में रखें 70 हजार नगद समेत 3 लाख रुपए का समान लूट लिया। अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक का तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक टैब, एक डेस्क टैब, समेत तीन मोबाइल भी लूट ले गए। घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए प्लटूहाता के तरफ फरार हो गए। थाना क्षेत्र कन्हौली गांव निवासी सुरेश सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह पुरैना बाजार पर यूको बैंक की सीएसपी खोले हुए हैं।

 

बुधवार को 12:45 बजे वे रुपए की जमा एवं निकासी कर रहे थे। इसी बीच दो अपाचे बाइक पर पहुंचे चार नकाबपोश बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में दवा बोल दिया। और ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी समेत वहां पर मौजूद एक दो ग्राहकों को हथियार और चाकू के बल धमकाते हुए कैश काउंटर में रखे 70 हजार नगद तीन लैपटॉप, एक टैबलेट, एक टैब, एक डेस्क टैब समेत तीन मोबाइल आदि लूट लिए इसके बाद वे हथियार लहराते हुए पलटू हाता के तरफ फरार हो गए।

- Sponsored Ads-

 

बदमाशों के फरार होने पर ग्राहक सेवा केंद्र में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर पहुंची भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी प्राप्त कर छानबीन  में जुट गए। वहीं नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित भी घटनास्थल पर पहुंचे और जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। घटना की सूचना मिलते ही पड़ोसी जामो थाना क्षेत्र की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच जगह-जगह तलाशी शुरू कर दिया।

- Sponsored Ads-

Share This Article