सिवान:बी एस डी सी के वाई पी सेंटर पंचरुखी प्रखंड परिसर में एकदिवसीय जाॅब कैंप का आयोजन 29 नवंबर को

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

सिवान :श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय सिवान द्वारा दिनांक-29.11.2024 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन BSDC KYP CENTER BLOCK CAMPUS PUCHRUKHI, SIWAN में किया जा रहा है। यह जॉब कैम्प दिनांक-29.11.2024 को 10 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा।

जिसकी विस्तृत विवरणी निम्न प्रकार है:-

- Sponsored Ads-

नियोजक का नाम-Aandhane Private Limited

पद का नाम-Associate/ Assembly line Operator

रिक्तियाँ की संख्या -100

आयु- 18-30

अनुमानित वेतन-15000-18000

शैक्षणिक योग्यता-10th, 12th Graduate ITI Pass

इस जॉब कैम्प में नियोजक निजी क्षेत्र के है। नियोजन की शर्तों के लिए वे ही जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगें।

- Sponsored Ads-

Share This Article