Siwan:विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान पोषण पर लिया शपथ।

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

 

हसानपुरा(सीवान)प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में सोमवार को चेतना सत्र के दौरान पोषण पर शपथ लिया गया।

 

शपथ के दौरान बच्चों ने एक साथ शपथ लेते हुए कहा कि मैं स्वयं के पोषण, अच्छा स्वास्थ्य, ख़ाने पीने की आदतों को परिवार, मित्रों के बीच सन्देश देना,खुद को स्वस्थ्य रखना, अच्छी आदतों का अभ्यास करना, नियमित हाथों की साफ सफ़ाई, हरि पत्तेदार सब्जियां, फल का सेवन, सुरक्षित खाना पकाना, अनावश्यक जंक फ़ूड, शीतल पेय खरीद कर उपयोग व उपहार न करना का शपथ लिया।

- Sponsored Ads-

 

यह शपथ क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों, मध्य विद्यालयो में सम्बन्धित एचएम , शिक्षक, छात्र छात्राओं द्वारा लिया गया। इस अवसर पर एचएम अखिलेश सिंह, सन्तोष साहनी, विजय यादव, प्रह्लाद राम, संजय, यादव, मोहम्मद मुशा खान, अफरोज आलम, मिर्जा मुमताज बेग, सुनील कुमार, जाकिर मोहम्मद आदि थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article