सिवान पुलिस को मिली सफलता ,अपहृता युवती को पुलिस ने आरोपी के साथ किया बरामद

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

सीवान/नौतन।स्थानीय पुलिस ने अपहृता युवती को आरोपी के साथ बरामद कर लिया है। दोनों डेढ़ माह पूर्व से फरार चल रहे थे। बता दें कि थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव निवासी एक युवती के पिता ने अपनी पुत्री के लापता होने के मामले में थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग किया। । उसने बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री 17 जुलाई को सुबह में सिलाई सीखने के लिए नौतन जा रही थी।

 

इसी दौरान नरकटिया गांव निवासी मनौवर आलम के पुत्र सोनू आलम द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। वहीं पुलिस ने 20 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी।

 

- Sponsored Ads-

वहीं कुछ दिन पूर्व में केस के अनुसंधानकर्ता एसआई कामाख्या प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि अपहृता युवती आरोपी के साथ गुजरात में रह रही है। सूचना मिलते ही एसआई कामाख्या प्रसाद पुलिस बल के साथ गुजरात पहुंचकर कमरेज थाना क्षेत्र से दोनों को बरामद कर शुक्रवार को स्थानीय थाने लाये। प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित ओझा ने बताया कि शनिवार को युवती को 64 के बयान के लिए न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

- Sponsored Ads-

Share This Article