सिवान:विद्या भवन विद्या भवन महिला महाविद्यालय में गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमेटी के द्वारा छात्राओं के लिए हुआ कार्यक्रम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सिवान : विद्या भवन विद्या भवन महिला महाविद्यालय सिवान में गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमेटी के द्वारा छात्राओं के लिए प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र,सिवान की जानकारी दी गई।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर जयराम यादव,डायरेक्टर ऑफ़ पीईटीसी, फरहीन मुमताज अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ,सिवान और ममता कुमारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी महाराजगंज,सिवान उपस्थित रहें । वक्तागणों ने बिहार सरकार द्वारा प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की विस्तृत जानकारी दी ,उन्होंने बताया कि बिहार सरकार EBC और BC कैटिगरी की छात्राओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का संचालन कर रहा है।

- Sponsored Ads-

इसमें सिवान जिले की छात्राएं नि:शुल्क BPSC,SSC , बिहार पुलिस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगी । इसके अन्तर्गत छात्राओं के लिए बैठने की व्यवस्था, किताबों की व्यवस्था एवं छात्रवृत्ति की भी व्यवस्था है ।इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उचित माध्यम से आवेदन देकर छात्राएं इसमें अपना सीट रिजर्व कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है तथा इसमें उपलब्ध सीटों की संख्या सीमित है।

इस प्रशिक्षण केंद्र में अधिकतम उपस्थित होने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति भी मुहैया कराया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक सह गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमिटी की संयोजक डॉ पूजा कुमारी ने की । शिक्षकों में डॉ रीता शर्मा ,श्रीमती स्वाति सिन्हा, श्री जितेंद्र प्रसाद ,डॉ अर्चना कुमारी ,डॉक्टर अंशिका सिंह, डॉक्टर पूजा तिवारी, डॉ सरवत आफरीन ,डॉ हुमा कमाल, डॉ धनेश राम,समशुल आफरीन, बद्दीउजमा , तथा कन्हैया प्रसाद, मुन्ना पाण्डेय आदि उपस्थित रहें। छात्राओं में निकिता ,संजना, निवेदिता ,नंदिनी ,रूपाली, नेहा, रुचि, मनीषा ,आलिया प्रवीण, प्रीति कुमारी, अफसाना खातून , रानी कुमारी ,प्रियंका कुमारी, मुस्कान खातून ,दीपमाला कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी, जैनम खातून, रिजवाना खातून ,मुस्कान खातून ,सभा परवीन आदि उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article