सिवान:लखीसराय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए जिला स्तरीय महोत्सव के विजेता जिला से करेंगे प्रस्थान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

सिवान :राज्य स्तरीय युवा उत्सव- 2024 दिनांक 30 नवंबर 2024 से 02 दिसंबर 2024 तक राज्य के लखीसराय जिले में आयोजित किया जाएगा।

 

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के भाग लेने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने से संबंधित जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा आदेशित पत्र जारी किया है।

 

- Sponsored Ads-

पत्र के अनुसार मुकेश यादव एवं अभिषेक कुमार मौर्या (संगीत शिक्षक)को प्रतिभागियों के ग्रुप लीडर के रूप में नामित किया गया है।

 

सभी प्रतिभागी एक साथ दिनांक 29 नवंबर 2024 को 9:00 बजे पूर्वाह्न बस द्वारा जिला समाहरणालय सिवान से प्रस्थान करेंगे। सभी प्रतिभागी युवा उत्सव के समापन के उपरांत पुनः एक साथ वापस सिवान के लिए लखीसराय से प्रस्थान करेंगे।

 

सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित ले जाना , सुरक्षित ले आना युवा तथा उत्सव के दौरान उनका समुचित ध्यान रखने के संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

 

किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ,लखीसराय मृणाल रंजन (मोबाइल 9852836524) से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है।विशेष परिस्थिति में जिला प्रशासन लखीसराय से भी संपर्क किया जा सकता है।

- Sponsored Ads-

Share This Article