सिवान:जिला पदाधिकारी सिवान डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के संयुक्त अध्यक्षता में डॉ अंबेडकर भवन सिवान के संवाद कक्ष मेंआगामीविधानसभाचुनाव-2025 ,दीपावली,काली पूजा तथा छठ महापर्व के दौरान सिवान जिला में विधि- व्यवस्था संधारण करने एवं पर्व शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के निमित्त सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारीगण के साथ बैठक की गई ।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों को गंभीरता से संपादन करने का निर्देश दिया।बैठक मे असामाजिक/ शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व जो कि लोकआस्था का महापर्व है, संभावित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया गया।बैठक मे पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह निर्देश दिया कि कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें तथा इसकी सूचना भी दें।
इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे की भारतीय विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं भारतीय विस्फोटक नियमावली 2008 के प्रावधानों के आलोक में जिले में कोई भी पटाखा की दुकान बिना लाइसेंस के संचालित न हो ।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के स्तर से जारी किए गए निदेशो में मुख्य बिंदु निम्नवत है।
1) दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के अवसर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी ,थाना अध्यक्ष ,ओपी अध्यक्ष सतत निगरानी रखेंगे एवं गश्ती करते हुए विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखेंगे ।
2)जिन दंडाधिकारियों ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थलों पर की गई है वो अपने कार्य स्थल पर पूरी तत्परता के साथ मौजूद रहेंगे एवं सतर्कता बरतते हुए असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए भी तैयार रहेंगे और इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को भी उपलब्ध कराएंगे।
3) प्राय दीपावली के दौरान जुआ खेलने की शिकायत भी प्राप्त होती है अतः संबंधित थाना ऐसे तत्वों से निबटेंगे एवं नशाखोरी करने वाले लोगों पर भी नजर रखेंगे एवं कार्यवाही करेंगे।
3) 112 रिस्पांस गश्ती वाहन, किसी दुर्घटना की स्थिति में स्वास्थ्य राहत पहुंचाने की दृष्टिकोण से भी पूरा सहयोग मेडिकल टीम को देंगे ।
4) थाना एवं अंचल स्तर पर अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष पूरी सतर्कता बरतेंगे एवं दीपावली से लेकर छठ पूजा तक यदि सामुदायिक तनातनी की आशंका भी होती है तो उस स्थिति में घटनास्थल/क्षेत्र अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे एवं सामुदायिक बैठकों के माध्यम से लोगों में सौहाद्र बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
5) सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि पूजा के दौरान जिनकी भी तैनाती विभिन्न स्थानों पर मेडिकल सुविधा के लिए की जा रही है उनकी रोस्टर वार सूची नियंत्रण कक्ष से लेकर ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारियों तक को उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करेंगे।
6) जिला अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भीड़भाड़ वाले स्थान पर आगलगी की संभावना को देखते हुए अग्निशमन वाहन एवं टीम को तैनात रखेंगे।
7) जिला पदाधिकारी के द्वारा विशेष तौर पर बिजली विभाग एवं भवन प्रमंडल को निदशित किया गया है कि टीम बनाकर काली पूजा के दौरान लगने वाले पंडालों में बिजली के तारों एवं टेंट की सुरक्षा की जांच कर ली जाए जिससे कि यदि कोई समस्या हो तो पूर्व में ही उसे ठीक कर लिया जाए।
अंत मे जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिवान जिले मे पदस्थापित सभी दंडाधिकारियो, पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों एवं पुलिस बल को दीपावली एवं छठ महापर्व की शुभकामनायें देते हुए दीपावली, छठ पर्व के साथ साथ निर्वाचन कार्य को पूरे निष्ठा के साथ स-समय करने को निर्देशित किया गया।