सिवान:06 नवंबर 2025 को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाई गई है।अभियान के तहत विभिन्न विद्यालय/ महाविद्यालय में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग के द्वारा तथा आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में तथा जीविका दीदीयों के द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है।
साथ ही शपथ ग्रहण,रंगोली प्रतियोगिता, रैली का आयोजन किया गया। इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग सभी परियोजना में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किया गया।
विदित हो कि जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने तथा विशेष कर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु कई महीनों से लगातार अभियान जारी है।
अभियान के लिए दायित्व का निर्धारण करते हुए प्रत्येक दिवस के लिए अलग-अलग एक्टिविटी करने का निर्देश दिया गया है तथा इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस को दिया गया है।उल्लेखनीय है कि डीपीओ आईसीडीएस स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी हैं तथा इसके वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त हैं।