सिवान:रेलवे परिसर में हुआ योग शिविर का आयोजन रेल अधिकारी सहित सैकड़ो युवाओं ने लिया भाग*

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

सिवान:सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट एवं रूट केयर फाउंडेशन द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस पे सिवान रेलवे परिसर में योग शिविर का किया गया। आयोजन जिसका नेतृत्व ट्रस्ट के प्रवक्ता चन्दन कु ने किया।योग शिविर की शुरुवात रेलवे अधीक्षक अनंत कुमार के हाथों दीप प्रज्वलित कर कर की गई।

 


योग शिविर में आरपीएफ, जीआरपीएफ के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। अनंत कुमार,संजय पांडेय ,अश्वनी ,सलेंद्र कुमार के साथ कई अधिकारी योग कर कार्यक्रम की काफी सराहना की।योग गुरु मुकेश कुमार ने योग के साथ साथ बहुत सारे बातों को बताया जिसे जीवन मे हम सभी अपना अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।

- Sponsored Ads-

वही ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरुरी है हर रोगों का एक ही इलाज है वो है योग अगर हम नियमित रूप से योग करें तो हमारे शरीर को किसी प्रकार का रोग नहीं होगा।मौके पे ट्रस्ट के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे और सभी ने योग का आनंद लिया।

- Sponsored Ads-

Share This Article