भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।शुक्रवार को गौराडीह प्रखंड अंतर्गत कुशल युवा केंद्र में छात्र एवं छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य बाल श्रमिक आयोग बिहार सरकार के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु थे।कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं को कुशल युवा केंद्र के द्वारा परीक्षा पास करने के बाद डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु के हाथों प्रमाण पत्र का वितरण कीया गया।
कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है इससे राज्य भर के गरीब छात्र एवं छात्राओं को फ्री में कंप्यूटर संबंधित तकनीकी शिक्षा प्रदान किया जाता है वर्तमान समय में बगैर तकनीकी शिक्षा के आप जीवन में अपने लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकते हैं शिक्षा एक मौलिक अधिकार है।श्री हिमांशु ने कहा कि बाल श्रम करवाना कानूनन अपराध है 18 वर्ष तक के बच्चों से काम नहीं करवाना चाहिए। अगर18 वर्ष कम उम्र के बच्चों से काम करवाते हुए पकड़े जाते हैं
तो उन्हें 20-50 हजार तक की जुर्माना किया जाएगा ।कार्यक्रम में सहायक निदेशक श्रम संसाधन विभाग भागलपुर श्री भरत जी राम एवं केंद्र के संचालक निवास कुमार सिंह एवं कार्यक्रम का संचालक कुणाल कुमार और सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। जिन छात्र एवं छात्रऔं को प्रमाण पत्र बितरण किया उसमें कोमल कुमारी , आकाक्षां कुमारी, ज्योति कुमारी, हंषराज कुमार, सुमन राज, सपना कुमारी, मुकेश कुमार, मुस्कान कुमारी, मणिकांत कुमार आदि छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कीया गया।