बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार को सारण के अमनौर स्थित अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इजरायल को भारत का पुराना मित्र बताया। उन्होंने कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा भारत सरकार के इजराइल का समर्थन किए जाने पर आपत्ति जताये जाने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि देश की कुछ छोटी पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने के लिए विदेशी मामलों में अनर्गल बयान देकर राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि इजरायल मामले पर देश के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने सारी बातें स्पष्ट कर दी है। रूडी ने कहा कि विदेश नीति किसी एक व्यक्ति द्वारा बदल दी जाने वाली नीति नहीं होती है। बल्कि वह स्थाई नीति होती है और इस मुद्दे पर जो भी छोटी पार्टियां कुछ बोल रही है वह केवल और केवल राजनीति कर रही है। उन्होंने बिहार की विधि व्यवस्था और अपराध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था एक बड़ी समस्या है और जातीय जनगणना के बाद बिहार के कई वर्गों में उन्माद फैल गया है।
जिसका शिकार अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी होने लगे। उन्होंने कहा कि बिहार में इसी उन्माद का फायदा अपराधी और अपराधी किस्म के नेता उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बढ़ता हुआ अपराध बिहार के लिए सबसे अधिक घातक साबित होगा। उन्होंने इससे पहले बीबीएल और बीएसएनएल के बिहार स्तर के अधिकारियों की एक बैठक भी की।