सारण: मढ़ौरा में अभी तक पांच प्रतिशत भी धान की रोपनी नहीं हो सकी है…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

नंदू कुमार
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क;  मढ़ौरा ग्रामीण  एसएनबी / मढ़ौरा प्रखंड छेत्र में अभी तक 5 प्रतिशत तक भी नहीं हो पाई है धान की रोपनी धान की फसल को लेकर किसान काफी परेशान और चिंतित हैं उनकी चिंता और बढ़ती जा रही है क्योंकि जून में तो थोड़ी बारिश हुई लेकिन जुलाई में अभी तक बारिश नहीं हो पाई है सिर्फ बादल ही मंडरा रहे हैं मढ़ौरा प्रखंड के किसानों का कहना है कि मढ़ौरा प्रखंड ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी सरकारी नलकूप ठीक ढंग से काम नहीं करता है और कुछ किसानों के पास बिजली चालीस बोरिंग का है किंतु किसान फीडर में बहुत कम बिजली की सप्लाई किए जाने की वजह से बोरिंग से उनकी सिंचाई नहीं हो पा रही है

 

किसानों का मानना है कि अगर समय से किसान फीडर को समुचित बिजली की आपूर्ति की जाए तो किसानों को कुछ राहत मिल सकती है वरना डीजल पंप से सिंचाई कर रोपनी करना काफी महंगा होगा मढ़ौरा के किसानों का कहना है । डीजल मांगा होने के कारण खेतों में पानी के लिए किसानों को काफी परेशानी हो रही है उन्हें करीब 150 रुपए प्रति घंटा की दर से लेवाही के लिए खेत में पानी खरीदना पड़ रहा है जिस कारण किसानों को समस्याएं हो रही है।

- Sponsored Ads-

 

मढ़ौरा के समाजसेवी हर्षवर्धन दीक्षित का कहना है कि सरकारी स्तर पर रोपनी के झूठे आंकड़े प्रस्तुत किए जा रहे हैं किंतु हकीकत में मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी फिलहाल 5 से 6 प्रतिशत तक भी नहीं हो सकी है यहां के किसान धान के बिचड़ा को बचाने के लिए रात और दिन पानी खरीद कर पटवन कर जीवित रख रहे हैं। और सभी किसान बारिश के इंतजार में जुटे हैं ताकि समय रहते धान की रोपनी हो सके।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article