सारण: सामाजिक सद्भाव संदेश होली पर्व का उतसाह दुगुना कर दिया माता सती स्पोर्ट्स समारोह

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क रसूलपुर। रसूलपुर का माता सती स्थान के पास आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट मैच के आयोजन करा माता सती स्पोर्ट्स क्लब ने क्षेत्र को सामाजिक सद्भाव देने और आसन्न होली उत्सव का उत्साह दुगुणा कर दिया। नवयुवक संघ द्वारा विजेता और उपविजेता सहित एकमा एकारी सरयुपार और पंजाब हता के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए इस आयोजन में सैनिक सम्मान समारोह विशिष्ट अभिभावक सम्मान समारोह और कलाकारों को सम्मान देकर समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया गया है। पूर्व विधायक स्वर्गीय रामेश्वर दत्त शर्मा के सुपुत्र प्रोफेसर दिलीप शर्मा ने इस आयोजन में उपस्थित सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, पूर्व विधायक धूमल सिंह डिप्टी कमांडेंट विक्की कुमार पांडे डॉ अमित तिवारी समाजसेवी संदीप पांडे सहित सभी गणमान्यो का अभिवादन करते हुए श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन पटना के अध्यक्ष प्रण शर्मा जी का हमेशा इस आयोजन में सहयोग एवं नौजवानों का उत्साहवर्धन के लिए खूब सराहना किया है। सैनिक सम्मान समारोह में सम्मानित होने के बाद उप कमांडेंट श्री विक्की कुमार पांडे ने रमेश सजल और रौनक रतन के गीतों की सराहना करते हुए कहा देश के जवानों को सम्मान देकर रसूलपुर के लोगों ने अगाध राष्ट्र प्रेम का परिचय दिया है। लोगों का यही प्रेम हमारे जवानों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने राष्ट्र की सुरक्षा में जान हथेली पर लिए खड़े रहने को प्रेरित करता है

शिक्षक विश्वनाथ तिवारी भारत दुबे पूर्व मुखिया भोला सिंह संतोष कुशवाहा धबाकी बाबा राजेंद्र पटेल रामकिशुन महतो गुलाबचंद राम अनिल तिवारी मुख्तार ठाकुर सहित उपस्थित सभी लोगों ने क्लब के संस्थापक स्वर्गीय हरिहर दुबे जी के समाजिक योगदान को याद करते हुए आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article