अररिया: सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का हुआ आयोजन…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह।  अररिया। डीएम इनायत खान के निर्देश पर जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से वंचित पेंशनधारियों के समस्याओं के निराकरण को लेकर सोमवार को विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया गया।

 

शिविर में पेंशनधारियों से विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र प्राप्त किया गया। वहीं कार्यपालक सहायक मोनिका कुमारी,रेणु कुमारी,श्वेता कुमारी,यशि कर्ण,अर्चना कुमारी,रुणिता कुमारी आदि ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से वंचित पेंशनधारियों एवं नए लाभुकों का आवेदन प्राप्त हुआ। उन्होंने ये भी बताया कि पेंशन योग्य लाभुकों से आवश्यक कागजात लेकर उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभ से जोड़ा जा रहा है।

- Sponsored Ads-

 

वहीं नोडल पदाधिकारी जयशंकर झा,नवीन कुमार दास,राजेश कुमार सिंह,चंदन कुमार,दीपक कुमार ने बताया कि भरवाये गये विहित प्रपत्र को संबंधित विभागों को भेजा जायेगा और प्रखंड प्रशासन के सहयोग से सभी को लाभ दिलाने का प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रखंड चारों ओर से घिरा होने की वजह से यहां पर आय के साधन कम है। ऐसे में जो असहाय हैं,उन्हे योजनाओं का लाभ मिलने से उनका भी जीविकोपार्जन संभव हो सकेगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article