बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय (हाजीपुर)- जी हां,समाज में कुछ ऐसे लोग और संस्थाएं होती हैं जो जरूरतमंदों के बीच समय और परिस्थिति के अनुसार दानशीलता का परिचय देते रहते हैं । इन दिनों काफी ठंड महसूस की जा रही है। ऐसे में जरूरतमंदों के बीच हाजीपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी व हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी,कृष्ण भगवान सोनी ने अपनी संस्था अमोद अलंकार फाऊंडेशन की तरफ से क़रीब दो सौ लोगों को गर्म कम्बल वितरण किया। यह कार्यक्रम हाजीपुर के थाथन बुजुर्ग पंचायत में किया गया। इस मौक़े पर कृष्ण भगवान सोनी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी ठंड ज्यादा हैं।
आप लोग इससे बचें। हमारी संस्था अमोद अलंकार फाऊंडेशन ग़रीबों की मदद हमेशा से करता आया है और यह एक छोटा सा प्रयास है।
साथ ही अन्य समाजसेवियों से भी इसके लिए अपील की । उन्होंने बतलाया कि आनेवाले दिनों में ऐसे कई कार्यक्रम उनके द्वारा किए जाएंगे और इस क्रम में हाजीपुर शहर के भी कई स्थानों पर अमोद फाऊंडेशन गरीब व असहाय लोगों की सेवा में लगी हुई है और जगह -जगह जरुरतमंदों के लिए कम्बल वितरण किए गये हैं।उन्होंने यह भी बताया कि हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र में वे ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित कराने जा रहे हैं। इस मौक़े पर पंचायत समिति, सुनिता देवी, वार्ड सदस्य,अनुराग कुमार तथा प्रभात महतो ने भी लोगों को संबोधित किया।