जयपुर: सोनिया को राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए किया आग्रह,भेजा प्रस्ताव

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

**कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा और प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने भेजा प्रस्ताव

बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)सोनिया गांधी को राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान के नेताओं में भी होड़ मच गई है।

- Sponsored Ads-

सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासराऔर प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने एक प्रस्ताव सोनिया गांधी के पास भेजा है कि वह राजस्थान से राज्यसभा का चुनाव लड़े।अभी तक राजस्थान में राज्यसभा के चुनाव के प्रत्याशी के लिए निर्णय कांग्रेस ने नहीं किया है। एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोनिया गांधी के पास प्रस्ताव भेजकर मध्य प्रदेश से राज्यसभा का चुनाव लड़ने का आग्रह किया था।

फिलहाल सोनिया गांधी ने कोई फैसला नहीं किया है कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या राज्यसभा काउनके फैसले के बाद ही तय होगा कि वहअपना रूप किस राज्य की ओर करेंगे।इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भीलोकसभा का चुनावलड़ने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि तेलंगाना कांग्रेस सोनिया जी को मां मानती है ऐसे में आपका चुनाव लड़ना पार्टी के लिए हितकारी होगा।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article