विशेष भूमि सर्वेक्षण अमीन पर अवैध वसूली का आरोप

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,अररिया।फारबिसगंज प्रखंड में हो रहे जमीन सर्वे कार्यों में संबंधित अमीन की मनमानी चरम पर बताई जा रही है। बताते चलें कि किरकिचिया,डाक हरिपुर,सैफगंज पंचायतों में जमीन सर्वे में हो रही धांधली से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। लोगों का आरोप है कि उक्त पंचायत के अमीन अभय कुमार जमीन मालिक का जमकर आर्थिक दोहन कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि अमीन मोटी रकम लेकर पूर्व के आरएसएलपीएम को बांट रहा है,जो पूर्व से हीं नेट पर चढ़ा हुआ है।

इधर जानकारों का कहना है कि खानापुरी पर्चा के बाद हीं आरएसएलपीएम का वितरण किया जाता है,लेकिन उपरोक्त पंचायतों में बिना खानापुरी के हीं आरएसएलपीएम का वितरण किया जाना कई सवालों को जन्म देता है। बता दें कि नाम नहीं छापे जाने के शर्त पर एक किसान ने बताया कि उन्हें संबंधित सर्वे अमीन के द्वारा आरएसएलपीएम उपलब्ध करवा दिया गया है,लेकिन आरएसएलपीएम उपलब्ध करवाने के एवज में उनसे संबंधित सर्वे अमीन अभय कुमार के द्वारा एक अच्छी खासी रकम लिया गया है। वहीं संबंधित पंचायतों के दर्जनों किसानों ने बताया कि सर्वे से संबंधित कागजात बिना चढ़ावा के नहीं लिया जाता है। स्थानीय किसानों का ये भी आरोप है कि उक्त अमीन द्वारा विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिस कारण भोले-भाले किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं गोपनीय सूत्रों का कहना है कि उक्त अमीन पर शिविर प्रभारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त है।

- Sponsored Ads-

वहीं आरोप के बाबत संबंधित सर्वे अमीन अभय कुमार से सचल दूरभाष यंत्र पर संपर्क किया गया तो उन्होंने तमाम आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अगर ऐसा कोई मामला है तो प्रकाशित कीजिये। वहीं कानूनगो विमलेश कुमार ने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है,अगर रैयत के द्वारा लिखित शिकायत किया जाता है तो मामले की जांच करवाकर दोषी अमीन के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जायेगा। वहीं शिविर प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि अगर किसी रैयत से रुपए लेकर एलपीएम उपलब्ध करवाया गया है तो ऐसे रैयत शिविर कार्यालय में आकर लिखित शिकायत करें,इसके बाद मामले की जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment