भागलपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डी०एल०आर०सी० की विशेष बैठक…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर,बिहार न्यूज़ लाईव।सोमवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डी०एल०आर०सी० की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर सांसद अजय कुमार मंडल भी उपस्थित थे।बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2023-24 योजनान्तर्गत बैंकवार अद्यतन उपलब्धि समीक्षा क्रम में यह पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा की उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में असंतोषजनक है।

 

तदनुसार संबंधित बैंकों को योजना संबंधित आवेदनोें के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। उक्त वर्णित बैंकों सहित अन्य बैंकों को भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबंधित आवेदनों में से कम से कम 50 प्रतिशत आवेदनों को 15 सितम्बर तक अंतिम रूप से निष्पादित करने की सख्त हिदायत दी गई है। जबकि शेष आवेदनों को वर्तमान माह के अंतिम सप्ताह तक अंतिम रूप से निष्पादित करना अनिवार्य होगा। प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम योजना समीक्षा के क्रम में यूको बैंक स्टेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, आई.डी.बी.आई. बैंक ऑफ इंडिया आदि को लक्ष्य के अनुरूप आवेदन निष्पादन कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया है।

- Sponsored Ads-

 

बैठक में जिलाधिकारी ने ऐनुअल क्रेडिट प्लान के तहत विभिन्न पहलुओं पर बैंकों के प्रदर्शन की बारीकी से समीक्षा की और प्रदर्शन को बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। बैठक में सी.डी. रेसियों की भी समीक्षा की गई और समीक्षा के क्रम में पाया गया कि एस.बी.आई. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, आई.डी.बी.आई. का सीडी रेसियो असंतोषजनक(गिरावट दर्ज की गई है) है, तदनुसार उक्त वर्णित बैंकों को आगमाी तिमाही तक सी.डी. रेसियों में सुधार लाने हेतु ठोस कार्यवाही का निदेश दिया गया है।

 

बैठक में के.सी.सी. संबंधित आवेदनों के अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिला कृषि पदाधिकारी को संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित के.सी.सी. संबंधित लम्बित आवेदन के निष्पादन में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, ज़िला अग्रणी प्रबन्धक भागलपुर भी मौजूद थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article