बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड के मनरेगा कार्यालय परिसर के सभा भवन में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उप प्रमुख शाहनवाज अंसारी,पीओ विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से प्रखंड प्रमुख को अवगत कराया। इस दौरान मनरेगा से जुड़े सभी कार्यों की समीक्षा भी की गई। बताया जाता है,कि बैठक शुरू होते हीं दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंचायत के पीआरएस के खिलाफ कई सवाल एक साथ दाग दिए। जिसमें जयनगर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समीर मिश्रा ने कहा,कि पीआरएस द्वारा योजनाओं की इंट्री करने में धांधली व मनमानी किया जाता है।
वहीं शंकरपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद मंडल ने कहा कि लगभग 2 वर्षों पूर्व सरकारी स्कूल का बाउंड्री का कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी अब तक भुगतान नहीं हो सका है। ऐसे में पंचायत का विकास कैसे संभव हो पाएगा। वहीं कई पंचायत समिति सदस्य ने जेई पर भी मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा,कि साहब बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा इस और भी ध्यान दिया जाय।
और इस तरीके के धांधली व मनमानी पर भी अंकुश लगाया जाय। वहीं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव,उप प्रमुख शाहनवाज अंसारी,पीओ विनय कुमार ने सभी को आश्वासन दिया कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के आपसी समन्वय से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य के अलावे सभी पंचायत के पीआरएस,जेई वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे।