अररिया: महरगी दास टोला में विशेष आमसभा का हुआ आयोजन.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो: विशेष आमसभा में उपस्थित बी पी आर ओ,प्रखंड समन्यवक,मुखिया व अन्य।

वरीय संवाददाता अंकित सिंह.

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क:  भरगामा प्रखंड के कुशमौल पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महरगी दास टोला में विशेष आमसभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष व स्थानीय मुखिया भागवत दास ने की। जिसमें बी पी आर ओ अजय झा,प्रखंड समन्यवक राजेश सिंह,पंचायत सचिव बबलू पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

आमसभा की प्रासंगिकता पर बी ए पी आर ओ ने चर्चा की। आमसभा में स्वच्छता पर्यवेक्षक का चयन किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर चयन के बारे में बी पी आर ओ ने बताया कि उक्त पद के लिये पांच अभ्यर्थी ने आवेदन किया था।

 

जिसमें सुमन भारती,रंजीत कुमार,ज्योति कुमारी चयन प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित  रहे। अभ्यर्थी प्रदीप कुमार एवं बाल बोध शर्मा में कार्यानुभव के आधार पर बाल बोध शर्मा का स्वच्छता पर्यवेक्षक के रूप में चयन किया गया। बी पी आर ओ श्री झा ने बताया कि 31 मई को कोरम के अभाव में आमसभा स्थगित किया गया था। तत्पश्चात बुधवार को आमसभा किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article