अजमेर: आज़ादी के पर्व पर ब्रह्मा की विशेष पूजा अभिषेक किया,भगवान ब्रह्माजी का तिरंगा श्रृंगार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) मंदिरों की नगरी पुष्कर में आजादी का राष्ट्रीय महापर्व स्वतन्त्रता दिवस पर ब्रह्मा की विशेष पूजा अभिषेक किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को प्रातः काल आरती दर्शन महापर्व के उपलक्ष्य पर जगत पिता ब्रह्माजी का वेद मंत्रों के साथ विशेष पूजा अभिषेक कर, तिरंगा शृंगार कर ठाकुर जी की महा आरती कर भगवान ब्रह्माजी से विश्व कल्याण और देश में सुख शांति और समृद्धि एवं सनातन धर्म की रक्षा की कामना की गई ।

 

यह जानकारी देते हुए पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ने बताया कि विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर मंदिर में विशेष सजावट की गई । वहीं ब्रह्मा जी स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अलौकिक श्रृंगार तिरंगा के स्वरूप में किया गया जिसमें तीनों रंगों के फूलों की मनमोहक सजावट की गई । जिसके दर्शन पुष्कर में आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं किए । पुजारी ने बताया कि समय समय विशेष उत्सव व त्योहार पर भगवान ब्रह्मा जी सजावट की जाती रही हैं ।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article