भागलपुर; नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता के विषय में युवाओं की सहभागिता का किया गया आयोजन ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। नेहरू युवा केन्द्र,भागलपुर के तत्वाधान में डी.आर.डी.ए. सभागार परिसर में यूनिसेफ तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता के विषय में युवाओं की सहभागिता का आयोजन किया गया ।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन निशांत कुमार गोयनका जिला समन्वयक,स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), जिला युवा अधिकारी श्रवण कुमार सहगल, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) पीयूष वाजपई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम का विषय प्रवेश तथा कार्यक्रम के विषय में अनिल कुमार राय ने किया।जिला समन्वयक ,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) ने ग्राम स्तर पर स्वच्छ भारत के कार्य,कचरा प्रबंधन विषय पर प्रतिभागियों को प्रभावी कार्य करने तथा जनजागरुकता हेतु सुझाव दिया तथा इस्माइलपुर प्रखंड के स्वच्छ भारत मिशन के उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी साझा किया।

- Sponsored Ads-

 

जिला युवा अधिकारी ने जलवायु परिवर्तन विषय पर प्रतिभागियों को चर्चा किया और वर्षा जल संरक्षण तथा जल निकायों को पुनर्जीवित एवं संरक्षित करना ,“कैच द रेन” अभियान के संदेश को ग्राम स्तर पहुंचाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य योजना तैयार की गई।जिला परियोजना अधिकारी ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई “मिशन लाइफ ” का प्रदर्शन किया गया तथा जल जीवन मिशन के अवयवों के विषय पर वीडियो प्र प्रतिभागियों के आगामी कार्ययोजना बनाई गई।प्रतिभागियों ने यूनिसेफ संबंधी जिला स्तर पर कार्यक्रम के संचालन हेतु चार्ट के माध्यम सेa सुझाव प्रदान किया।

 

कुमार गौरव ने अंगिका भाषा द्वारा जनजागरूकता कार्य को प्रभावी बनाने हेतु सुझाव प्रदान किया।गंगा प्रहरी जलज प्रभारी गौरव कुमार ने हरित आवरण विस्तार हेतु विचार व्यक्त किया।दिलीप पासवान ने वेस्ट से वेल्थ मैनेजमेंट विषय पर प्रतिभागियों को सुझाव दिया।मंच संचालन हैप्पी आनंद ने किया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,गंगादूत,युवा मंडल के मृत्युंजय कुमार ,प्रभु प्रिंस, प्रभाकर,पूजा,सागर,
सिकंदर कुमार , सुभाष ,कृष्ण मोहन,अमन ,सदानंद,आदि उपस्थित रहे।

 

.

- Sponsored Ads-

Share This Article