- खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह का खेल जगत द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में किया गया अभिनंदन
- बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बुलंदियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता और संकल्प- श्रेयसी सिंह
- नेशनल गेम्स की तरह बिहार में भी हर दो साल पर होंगे बिहार स्टेट गेम्स – इस वर्ष जनवरी फरवरी में होंगे- श्रेयसी सिंह
- महिला खिलाड़ी को खेल मंत्री बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना- बिहार इतिहास लिखता नहीं रचता है- रवीन्द्रण शंकरण
पटना, 25 नवंबर 2025:- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में आज बिहार की नयी खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह का बिहार ओलंपिक एसोसिएशन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों तथा खेल अधिकारियों द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया।
सुबह में खेल विभाग के मंत्री के रूप में पद भार ग्रहण करने के बाद श्रेयसी सिंह शाम को बिहार के खिलाडियों, बिहार ओलंपिक संघ तथा अन्य खेल संघों के अधिकारियों, प्रशिक्षकों तथा खेल पदाधिकारियों से रूबरू होने और उनके कार्यों को समझने और परिचय करने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में आयीं।
एक खिलाड़ी से खेल मंत्री तक के अपने सफर को उपस्थित लोगों से साझा करते हुए अपने संबोधन में श्रेयसी सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी से खेल मंत्री बनने पर जिस खुशी की अनुभूति मुझे हो रही है उससे कहीं ज्यादा एहसास मुझे इस पद की जिम्मेदारी का हो रहा है। बिहार खेल आयोजनों में आज वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है और यह सरकार की खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता से ही संभव हो सका है। खिलाडियों की मेहनत ,खेल प्राधिकरण और खेल विभाग के कुशल मार्गदर्शन और संचालन तथा खेल से जुड़े सभी संघों के आपसी समन्वय और ताल मेल से ही बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कामयाब हो रहे हैं । एक मंत्री के रूप में मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी,संकल्प और प्रतिबद्धता है कि बिहार को खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बुलंदियों तक पहुंचाना है। एक खिलाड़ी होने के नाते खिलाडियों के सुख दुख और जरूरतों और कठिनाइयों से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं और मैं उनकी जरूरतों को पूरा करने और उनकी कठिनाइयों का समाधान करने में अपना सौ प्रतिशत योगदान और सहयोग दूँगी। हमारा लक्ष्य और संकल्प है कि आने वाले ओलंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और बिहार के खिलाड़ी भी ओलंपिक में पद जीत कर बिहार और देश का नाम रोशन कर सकें। इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार की तरफ से सहयोग और प्रयास में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी इसके लिए मैं सभी को आश्वस्त करती हूं। खिलाड़ी भी ईमानदारी से मेहनत और अनुशासन से अपने प्रयासों में अपना सौ प्रतिशत योगदान दें तो किसी लक्ष्य को पाना कोई मुश्किल नहीं है।
खेल मंत्री ने कहा कि बिहार से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा तलाशने और तराशने के लिए नेशनल गेम्स की तर्ज़ पर इस वर्ष जनवरी फरवरी से हर दो साल पर बिहार स्टेट गेम्स का आयोजन किया जाएगा ताकि गांव गांव से प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने खेल मंत्री का अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि यह बिहार के खेल जगत के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आज बिहार की खेल मंत्री बनीं हैं। एक महिला खिलाड़ी को राज्य का खेल मंत्री बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। बिहार इतिहास लिखता नहीं रचता है ये बात फिर साबित होती है। इनके खेल मंत्री बनने से बिहार के खेल जगत में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है और हम सभी को पूरा विश्वास है इनके मार्गदर्शन में बिहार खेल क्षेत्र में नयी ऊंचाईयों को छूने में जरूर सफल होगा ।
कॉमन वेल्थ गेम्स में शूटिंग में स्वर्ण पदक सहित कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व और पदक जीतने वाली अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुश्री श्रेयसी सिंह देश की पहली खिलाड़ी भी हैं जो जन प्रतिनिधि रहते हुए ऑलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व की हैं
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक श्री रविंद्र नाथ चौधरी ने कार्यक्रम में खेल मंत्री का स्वागत किया उप निदेशक श्री हिमांशु सिंह ने धन्यावाद ज्ञापन किया। बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय कुमार ने प्रतीक चिन्ह देकर मंत्री जी का अभिनंदन और स्वागत संबोधन किया।
