सारण: होली होम विद्यालय में हुआ खेलकूद का आयोजन, एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव/ सारण डेस्क: तरैया थाना क्षेत्र के शाहनवाजपुर गांव स्थित निजी विद्यालय होली होम के वर्षगांठ पर रविवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने फीता काटकर किया।आयोजन में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि खेल कूद से शरीर मजबूत बनता है।खेल को हार जीत की भावना से नही खेलना चाहिए।विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच कबड्डी,रस्सी कूद व बैडमिंटन का आयोजन किया गया।

 

कबड्डी खेल में बालिका वर्ग में नंदनी गुप्ता, अंजली कुमारी,शबाना,काजल, लक्ष्मी,खुशी कुमारी व बालक वर्ग में रूपेश सिंह,विशाल कुमार, आरिफ,अंशु,अभिनीत एवं शिवम कुमार विजेता घोषित किए गए।रस्सी कूद में आशिका राय, बैडमिंटन में बालक वर्ग में आदित्य गुप्ता व बालिका वर्ग में निधि कुमारी विजेता घोषित किए गए।विद्यालय परिवार के तरफ से विजेता छात्र छात्राओं को मेडल व ट्राफी से पुरस्कृत किया गया।

- Sponsored Ads-

 

उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं सहित विद्यालय परिवार के सदस्य मुस्तैद दिखे।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार गुप्ता,संचालक दीपक कुमार गुप्ता,शिक्षक मनोज कुमार,बबन कुमार,दीपू कुमार, आशिफ इकबाल,फारूक अहमद,जमालुद्दीन,राजू विवेक, शत्रुघ्न गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article