पुण्डरीक महाराज की श्रीमद्भागवत कथा को दिया जा रहा अन्तिम रूप

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • कथा प्रारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/ तीर्थ गुरू पुष्कर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन प्रेम प्रकाश आश्रम में होने 3 अप्रैल से 9अप्रैल तक होगा ।


यह जानकारी देते हुए आयोजक पंडित सुरेश शर्मा परिवार के नरेन्द्र शर्मा, वेंकटेश शर्मा ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के कथावाचक श्रीमन्माध्वगौडेश्वर वैष्णवाचार्य पुण्डरीक गोस्वामी द्वारा कथा की जाएगी । कथा की तैयारियाँ की जा चुकी हैं ।अन्य व्यवस्थाओं हेतु टीम द्वारा अन्तिम रूप दिया जा रहा है । इस कथा आयोजन को लेकर उनकी टीम भी साथ में तैयरियाँ में जुटी हुई है ।

- Sponsored Ads-


वेंकटेश शर्मा ने बताया की कथा प्रारंभ से पूर्व 101 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी । यह कलश यात्रा वराह घाट से महिलाएँ पवित्र पुष्कर सरोवर का जल लेकर निकलेगी। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ मुख्य मार्ग से होते कथा स्थल पहुँचेगी। वहीं सरोवर पर पोथी की विद्वान पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कर कलश यात्रा के साथ प्रेम प्रकाश आश्रम आयेंगे । इसके पश्चात विधिवत रूप कथावाचक पुण्डरीक महाराज श्रोताओं को कथा का श्रवण कारायेगें।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथा का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जायेगा ।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment